Health Tips : मामूली नहीं 20s-30s में दिख रहे ये संकेत...हो जाएं अलर्ट...कभी भी आ सकता है स्ट्रोक...जाने पूरी जानकारी

Health Tips : मामूली नहीं 20s-30s में दिख रहे ये संकेत...हो जाएं अलर्ट...कभी भी आ सकता है स्ट्रोक...जाने पूरी जानकारी

Health Tips : आजकल स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्ट्रोक आमतौर पर बुजुर्गों में देखा जाता है, लेकिन यह अब युवा लोगों में भी बढ़ने लगा है. खासकर 20s और 30s में, स्ट्रोक के शुरुआती संकेत धीरे-धीरे और साइलेंट तरीके से नजर आने लगते हैं. 

ये संकेत अगर समय पर पहचाने जाए तो स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि स्ट्रोक के कुछ प्रारंभिक लक्षण ऐसे होते हैं, जिन्हें पहचानना बहुत जरूरी है. यहां आप स्ट्रोक के ऐसे संकेतों के बारे में जान सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए-  

अचानक धुंधला नजर आना

स्ट्रोक का सबसे साइलेंट संकेत अचानक धुंधला नजर आना है. यह तब होता है जब स्ट्रोक मस्तिष्क के उस हिस्से को प्रभावित करता है, जो दृष्टि को नियंत्रित करता है. 

सिरदर्द और चक्कर आना

स्ट्रोक के दौरान सिर में तेज दर्द और चक्कर आना एक सामान्य लक्षण हो सकता है. यह तब होता है जब मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं होता है. ऐसे में यदि आपको अचानक बेमिट सिरदर्द के साथ चक्कर आ रहे हों, तो इसे हल्के में न लें.

कमजोरी और सुन्न होना

स्ट्रोक का एक अन्य संकेत शरीर के किसी हिस्से में अचानक कमजोरी या सुन्न हो जाना होता है. यह आमतौर पर शरीर के एक तरफ के हाथ, पैर या चेहरे में महसूस होता है. अगर आपको अचानक शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी या सुन्न होने का अहसास हो, तो यह स्ट्रोक का संकेत हो सकता है.

बोलने में प्रॉब्लम

घबराहट और भ्रम

स्ट्रोक के दौरान मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है. अचानक घबराहट, भ्रम, या अपने आसपास की स्थिति से अनजान होना, स्ट्रोक का एक और महत्वपूर्ण संकेत है. यदि किसी व्यक्ति को किसी भी कारण से स्पष्टता की कमी महसूस हो, तो यह एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है.

मांसपेशियों में अकड़न 

स्ट्रोक के कारण मांसपेशियों में अकड़न और ऐंठन हो सकती है. ऐसे में यदि आपको किसी अंग में अकड़न महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह मस्तिष्क में होने वाली समस्या का संकेत हो सकता है.