General Knowledge Quiz : वायुसेना की प्रथम महिला पायलट का नाम क्या है?

General Knowledge Quiz : वायुसेना की प्रथम महिला पायलट का नाम क्या है?

General Knowledge : Top 10 GK Questions : सरकारी नौकरियों के लिए GK, GS और करंट अफेयर्स की अच्छी तैयारी बेहद जरूरी है. जीके, जीएस और करंट अफेयर्स ये टॉप 10 प्रश्न आपको बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए मददगार हैं.

 

Top 10 GK Questions : जनरल नॉलेज के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. कई बार जनरल नॉलेज के प्रश्न इंटरव्यू राउंड में भी पूछ लिए जाते हैं. ये प्रश्न ऐसी चीजों पर आधारित होते हैं कि उम्मीदवार फंस जाते हैं. इसलिए जनरल नॉलेज की तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है. सभी को जनरल नॉलेज पर अच्छी तरह फोकस करना चाहिए. आइए जानते हैं GK के कुछ जरूरी और दिलचस्प सवाल और उनके जवाब-

 

 

प्रश्न- एनोस्म्यिा किस बीमारी को कहते हैं ?

उत्तर- गंध और स्वाद जाने को मेडिकल की भाषा में एनोस्मिया (anosmia) कहते हैं.

 

प्रश्न- BMD टेस्ट किस की पहचान के लिए किया जाता है?

उत्तर- बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट हड्डियों की मजबूती जांचने के लिए किया जाता है.

 

प्रश्न- वायुसेना की प्रथम महिला पायलट का नाम क्या है?

उत्तर- हरिता कौर

 

प्रश्न- भारत देश में पानी के ऊपर बना हुआ सबसे लम्बा रेलवे पुल कौन सा है?

उत्तर- देश में पानी के ऊपर बने हुए सबसे लंबे रेलवे पुल का नाम ढोला-सदिया है.

 

प्रश्न- भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?

उत्तर- साल 1950 में

 

प्रश्न- भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?

उत्तर- अरावली पर्वत

 

प्रश्न- महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर कैवल्य प्राप्त हुआ था?

उत्तर- महावीर स्वामी को 498 ई पू में 42 वर्ष की आयु में ऋजुपालिका नदी के किनारे कैवल्य प्राप्त हुआ.

 

प्रश्न- भारत में सबसे पहले स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई ?

उत्तर- B. इण्डो – बैक्ट्रियन

 

प्रश्न- संगम काल में संगम का क्या अर्थ था ?

उत्तर- कवियों की सभा

 

प्रश्न- भारत में सर्वप्रथम मानव का साक्ष्य कहां मिलता है?

उत्तर- नर्मदा घाटी में