General knowledge Quiz : विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?

General knowledge Quiz: हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. जिनके जवाब भी साथ दिए हुए हैं. आप इन्हें नोट भी कर सकते हैं. क्या पता कोई कब क्या पूछ ले?
General knowledge Quiz: जनरल नॉलेज (GK) एक दिलचस्प सब्जेक्ट है. यह जितना जरूरी है उतना ही आसान व उतना ही मुश्किल. सीधा सा फंडा है अगर आप हर रोज करेंट अफेयर्स पढ़ेंगे और आसपास चल रही गतिविधियों पर नजर रखेंगे तो ये आसान लगेगा, लेकिन अगर पढ़ेंगे नहीं तो आपका दिमाग बातचीत में तेज नहीं चल सकेगा, क्योंकि आपको जानकारी ही नहीं होगी. ऐसे में हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. जिनके जवाब भी साथ दिए हुए हैं. आप इन्हें नोट भी कर सकते हैं. क्या पता कोई कब क्या पूछ ले?
सवाल 1- विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?
जवाब 1- बता दें कि माउंट एवरेस्ट विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत है.
सवाल 2- विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
जवाब 2- नील नदी
सवाल 3- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब 3- वेटिकन सिटी
सवाल 4- प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किस देश ने किया?
जवाब 4- चीन ने प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किया.
सवाल 5- 'रोमियो और जूलियट' प्ले किसने लिखा?
जवाब 5- विलियम शेक्सपियर ने इसे लिखा था.
सवाल 6- भारत में कितनी आधिकारिक भाषाएं हैं?
जवाब 6- भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं हैं.
सवाल 7- किस नदी को दक्षिण की गंगा कहा जाता है?
जवाब 7- बता दें कि कावेरी नदी को दक्षिण की गंगा कहा जाता है.