तेज रफ्तार बोलेरो ने भारी भरकम भीड़ को रौंदा,घटना के बाद दहशत का माहौल, दो दर्जन से ज्यादा घायल,राहत कार्य में जुटी पुलिस

तेज रफ्तार बोलेरो ने भारी भरकम भीड़ को रौंदा,घटना के बाद दहशत का माहौल, दो दर्जन से ज्यादा घायल,राहत कार्य में जुटी पुलिस

बगीचा : गणेश विषर्जन कर वापस लौट रहे ग्रामीणों पर तेज रफ्तार बोलेरो चढ़ जाने से लगभग 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। के बाद मौके पर चारों तरफ चीख पुकार से अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है।घटना की जानकारी पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है और घायलों को उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजने की तैयारी में है।मामले में तीन ग्रामीणों की मौत की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरुडांड में 7 दिवसीय गणेश उत्सव के बाद गणेश विषर्जन कर वापस लौट रहे भारी भीड़ समूह के साथ हिट एंड रन केस दुर्घटना घटित हुआ है।यहां हाइवे से गुजर रहे एक तेज रफ्तार बोलेरो सीजी 15 सी आर 1429 क्रमांक ने भारी भरकम भीड़ को रौंद डाला है।वाहन की गति इतनी ज्यादा तेज थी कि लगभग 25 से ज्यादा ग्रामीण इसकी चपेट में आने से घायल हो गए है।बताया जा रहा घटना के बाद वाहन के चालक को भीड़ ने जमकर पिटाई भी की वहीं वाहन में सवार यात्री घटना के बाद भाग खड़े हुए।घटना के बाद दर्दनाक चीख और पुकार से समूचा क्षेत्र गुंजयमान हुआ।वहीं मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित है।ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए बगीचा अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।

एसडीओपी बगीचा श्री कौशले ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद वह खुद मौके के लिए निकल चुके है पुलिस की टीम राहत कार्य में जुटी है।मौके पर जाकर ही आगे की विस्तृत जानकारी दे पाऊंगा।