General Knowledge Quiz : दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?

जनरल नॉलेज

General Knowledge Quiz : दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?

General Knowledge Quiz : खबरें पढ़ना, टीवी समाचार आदि पर ध्यान रखना चाहिए, जिससे करेंट अफेयर्स की भी जानकारी आपको मिलती रहेगी. तो आइए हम ऐसे में आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनसे आपकी नॉलेज और बढ़ेगी.

General knowledge Quiz: जनरल नॉलेज हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है. यह आपको समझदार व विवेकी बनाती है. स्कूल में बच्चा का gk सब्जेक्ट होता है, लेकिन बड़े होने पर भी खबरें पढ़ना, टीवी समाचार आदि पर ध्यान रखना चाहिए, जिससे करेंट अफेयर्स की भी जानकारी आपको मिलती रहेगी. तो आइए हम ऐसे में आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनसे आपकी नॉलेज और बढ़ेगी.

सवाल 1- अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?

जवाब 1- अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.

सवाल 2- किस चीज को दोबारा गर्म करने पर वह जहर बन जाती है?

जवाब 2- बता दें कि चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर वह जहर बन जाता है.

सवाल 3- महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?

जवाब 3- अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.

सवाल 4- अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?

जवाब 4- अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.

सवाल 5- भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?

जवाब 5- मैनचेस्टर, इंग्लैंड का शहर है. भारत में मैनचेस्टर 'अहमदाबाद' को कहा जाता है.

सवाल 6- दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?

जवाब 6- बता दें कि अंटार्टिका महासागर पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है.

सवाल 7- शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?

जवाब 7- दांत वो अंग है, जो जन्म के बाद मनुष्य को मिलते हैं और मृत्यु से पहले ही जाने लगते हैं.