General Knowledge Quiz : हरियाणा के किस महल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है?

GK Question And Answer: प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए हर विषय पर ध्यान देना जरूरी होता है, लेकिन करेंट अफेयर्स पर अधिक ध्यान देना पड़ता है. इस विषय से ज्यादा नंबर के सवाल पूछे जाने के चांस होते हैं.
General Knowledge: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. इतना ही नहीं क्विज और इंटरनेट के माध्यम से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चों भी आजकल क्विज के सावलों में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उन्हें नई-नई चीजों को जानना और उनके बारे में पढ़ना काफी पसंद है. करेंट अफेयर्स पर ध्यान रखने से लोगों की जागरूकता बढ़ती है. लोगों के बीच में वह किसी विषय पर बोल पाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.
सावल1: हरियाणा के किस महल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है?
जवाब: हरियाणा में गुजरी महल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस महल को फिरोज शाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गूजरी रानी के लिए बनवाया था.
सवाल2: शहीदों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब: हरियाणा में शहीदों का शहर झज्जर को कहा जाता है. इसे यह उपाधि भारतीय सेना में इसके महत्वपूर्ण योगदान और कई सैनिकों के वीरगति प्राप्त करने के कारण मिली है.
सवाल3: हरियाणा की सीमा कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगती है?
जवाब: हरियाणा की सीमा 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश से लगती है. ये राज्य हैं पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड. इसके अतिरिक्त, दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश की सीमा भी हरियाणा से लगती है.
सवाल4: सूरदास का जन्म हरियाणा के किस गांव में हुआ था?
जवाब: सूरदास का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सिही गांव में हुआ था.
सवाल5: हड़प्पा सभ्यता का एक प्रमुख स्थल राखीगढ़ी हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
जवाब: राखीगढ़ी, जो कि हड़प्पा सभ्यता का एक प्रमुख स्थल है, हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थित है.