1 सितंबर का हड़ताल अनोखे अंदाज से करने जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने सभी परियोजना अध्यक्षों को दिया निर्देश,कहा विभिन्न मांगों के समर्थन में सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु किया जा रहा ऐतिहासिक और भव्य हड़ताल का आयोजन,कई परियोजना में हुआ एक साथ बैठक का आयोजन

जशपुर : संयुक्त मंच के आह्वाहन पर 1 सितंबर को जशपुर जिला में होने वाले एकदिवसीय हड़ताल,रैली और ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम को लेकर जिले के कई परियोजना में एक साथ भव्य बैठक का आयोजन हुआ। यहां जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के निर्देश में जशपुर,सन्ना,मनोरा,लोदाम और कांसाबेल परियोजना क्षेत्र में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुआ।यहां सर्व सहमति से हड़ताल को शांतिपूर्ण तरीके से करने और एकजुटता के साथ ऐतिहासिक भीड़ जुटाने संकल्प लिया गया।
ज्ञात हो कि कार्यकारी प्रांताध्यक्ष,सरगुजा संभाग प्रभारी और जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के निर्देशानुसार जशपुर जिला में संयुक्त मंच के बैनर तले 1 सितंबर को एकदिवसीय जिलास्तरीय हड़ताल,रैली और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने सभी परियोजनाओं में लगातार परियोजना अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारणी पदाधिकारियों के द्वारा बैठक ले कार्यक्रम को सफल बनाए जाने योजना बनाई जा रही है।इस क्रम में रविवार को जशपुर जिला में जशपुर,सन्ना,मनोरा,लोदाम और कांसाबेल परियोजना क्षेत्र में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुआ।सन्ना परियोजना में जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के मुख्य आतिथ्य और रोपनी भगत परियोजना अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजन हुआ।वहीं लोदाम परियोजना में निशा सिंह जिला मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में,कांसाबेल परियोजना में रोशलीन खलखो परियोजना अध्यक्ष एवं जिला सचिव जशपुर के नेतृत्व में,जशपुर परियोजना में अंजना टोप्पो परियोजना अध्यक्ष के नेतृत्व में और मनोरा परियोजना में जीवनलता परियोजना अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक के दौरान प्रांत से मिले निर्देशों को जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने कार्यकर्ताओं से साझा करते हुए कहा कि इस बार का हड़ताल अपने हक और अधिकार की आवाज उठाने के साथ साथ सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु किया जा रहा है।हड़ताल के दौरान सरकार और शासन प्रशासन के खिलाफ न ही नारेबाजी होगा और न ही खिलाफ में कोई पोस्टर बैनर लगेगा।बल्कि सरकार से आग्रह किया जायेगा कि हमारी पांच सूत्रीय मांगों पर प्रकाश डालते हुए जल्द ही इसका निराकरण किया जाये।बैठक के दौरान सभी परियोजना अध्यक्षों के द्वारा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से सुझाव 1 सितंबर का कार्यक्रम सफल बनाने सुझाव मांगा गया जिसमें सभी ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ हाथों में मांग संबंधी पोस्टर बैनर लिए सभी सड़कों में उतरेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे।इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी परियोजना क्षेत्र से प्रत्येक कार्यकर्ता और सहायिका अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने अपने केंद्र में एकदिवसीय ताला लगा जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।