Health Tips : पानी पीते ही तुरंत आने लगता है पेशाब? ध्यान दें.! हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां

Lifestyle Desk : कुछ लोगों में देखा जाता है कि वो जैसे ही पानी पीते हैं, उन्हें तुरंत पेशाब आने लगता है। ये केवल हाइड्रेशन का मामला नहीं है, बल्कि इसपर ध्यान देने की जरूरत है। ये कई गंभीर बीमारियों का एक लक्षण भी हो सकता है।

हमारा शरीर एक ऐसी मशीन के तरह काम करता है, जो खुद अपने भीतर के टॉक्सिंस और गंदगी को बाहर निकाल देता है। यूरिन के जरिए भी शरीर के टॉक्सिंस बॉडी से बाहर होते हैं। हालांकि परेशानी की बात तब है जब बार-बार पेशाब करने की इच्छा होने लगे। खासतौर से कुछ लोगों में देखा जाता है कि वो जैसे ही पानी पीते हैं, उन्हें तुरंत पेशाब आने लगता है। ये केवल हाइड्रेशन का मामला नहीं है, बल्कि इसपर ध्यान देने की जरूरत है। ये कई गंभीर बीमारियों का एक लक्षण भी हो सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो इसे बिल्कुल नजरंदाज ना करें। अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। फिलहाल जान लेते हैं कि बार-बार पेशाब लगने की ये आदत किन बीमारियों से जुड़ी हो सकती है।

ओवरएक्टिव ब्लैडर की शुरुआत हो सकती है

ओवरएक्टिव ब्लैडर एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लैडर की मांसपेशियां जरूरत से ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं। ऐसे में बार-बार ब्लैडर को खाली करने की जरूरत महसूस होने लगती है। इस स्थिति में होता यूं है कि जरा सा पानी पीने से ही ब्लैडर फुल होने लगता है और व्यक्ति को तुरंत पेशाब जाने की इच्छा होने लगती है। कई लोग इसे सामान्य समझकर नजरंदाज करते हैं, लेकिन अगर आप कई दिनों से ये महसूस कर रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

डायबिटीज भी हो सकता है बड़ी वजह

बार-बार पेशाब आना, डायबिटीज का एक समस्या लक्षण है। दरअसल हमारी बॉडी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए लिक्विड के साथ ग्लूकोज को फ्लश आउट करती है, जिस वजह से बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है। इसके साथ अगर आप थकान, बार-बार प्यास लगना, वजन अचानक गिरना जैसे लक्षण भी नोटिस कर रहे हैं; तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लें।

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन

महिलाओं में ये कंडीशन काफी कॉमन है। दरअसल यूरिनरी ट्रैक्ट यानी मूत्र मार्ग में इन्फेक्शन होने की वजह से ब्लैडर काफी संवेदनशील हो जाता है। इस वजह से हल्के से प्रेशर से भी तुरंत पेशाब जाने की इच्छा हो सकती है। यूटीआई के दौरान बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन और कभी कभी दर्द होना जैसे लक्षण आम हैं। इस स्थिति में भी डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

किडनी की पथरी

पानी पीने के तुरंत बाद ही पेशाब आने की पीछे, किडनी की पथरी भी एक कारण हो सकती है। खासतौर से अगर यूरिन पास करते वक्त, आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द और जलन महसूस हो तो डॉक्टर को जरूर दिखा लें। अगर पेशाब का रंग डार्क हो, जलन महसूस हो या पेशाब करने के बाद भी राहत ना मिले, तो इसे नजरंदाज बिल्कुल ना करें।

पेल्विस एरिया का कमजोर हो जाना

फिलहाल अगर आप ज्यादा देर तक यूरिन को होल्ड नहीं कर पाते हैं और बार-बार पेशाब आने लगता है, तो इसके पीछे पेल्विस का कमजोर होना भी एक कारण हो सकता है। पेल्विस पेट का निचला हिस्सा होता है। जब यहां की मांसपेशियां कमजोर पड़ती हैं, तो हल्के दबाव से भी पेशाब आने लगता है। इस दौरान पेशाब को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है और कभी-कभी तो खांसने छींकने पर भी पेशाब लीक हो जाता है।