Health Tips : किस उम्र के लोगों को रोजाना कितना पैदल चलना चाहिए?..समझें पूरी गणित...सेहत रहेगी दुरुस्त...जाने पूरी जानकारी
सेहत

Walk Per Day in Your Age: आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग पैदल चलना भूल गए हैं। सेहत के लिए पैदल चलना बेहद जरूरी है। ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं आखिर उन्हें कितना वॉक करना (पैदल चलना) चाहिए। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं कि आखिर किस उम्र के लोगों को कितना पैदल चलना (वॉक) चाहिए
Walk Per Day in Your Age: एक्सपर्ट के मुताबिक, रोजाना करीब 8 से 10 किलोमीटर चलना चाहिए।
रोजाना पैदल चलना सेहत के लिए किसी रामबाण दवा से कम नहीं है। लेकिन आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा लगता है कि लोग पैदल चलना भूल चुके हैं। रोजाना वॉक को आप अपनी डेली लाइफ में शामिल कर सकते हैं। इससे सेहत चकाचक बनी रहेगी। ऐसे में बहुत से लोग भ्रम में रहते हैं कि आखिर लोगों को कितना पैदल चलना चाहिए? अगर आप भी इस सवाल से जूझ रहे हैं तो आपको यहां जवाब जरूर मिलेगा। उम्र के मुताबिक, पैदल चलने के फायदे और सही दूरी की जानकारी से आप अपनी फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं।
हेल्थ से जुड़े जानकारों के मुताबिक, रोजाना करीब 8 से 10 किलोमीटर चलना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, लोगों को हफ्ते में कम से कम 150 मिनट एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए। इसका मतलब है कि एक दिन में करीब 30 मिनट तेज चलना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो यह रोजाना 4 से 5 किलोमीटर के बराबर है। अगर, आप इसे एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं, तो 8 से 10 किलोमीटर चलने का लक्ष्य रख सकते हैं। इससे वजन घटाने में मदद मिलेगी।
किस उम्र के लोगों को रोजाना कितना चलना चाहिए?
जानकारों का कहना है कि 6 से 17 साल तक की उम्र के लोगों को रोजाना कम से कम घंटे तक खेलना चाहिए। कुल मिलाकर कहने का मतलब ये हुआ कि एक दिन में कम से कम 15000 कदम चलना चाहिए। वहीं 18 से 40 साल के लोगों को 12000 कदम चलना चाहिए। 40 साल से ऊपर के लोगों को 8000- 10000 कदम जरूर चलना चाहिए। 60 साल के लोगों को 4000- 500 कदम चलना चाहिए। रोजाना 20 से 30 मिनट का लक्ष्य रखकर करीब 2 से 4 किलोमीटर जरूर चलें। अगर शारीरिक स्थिति ठीक है, तो इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 7,000 कदम तक किया जा सकता है।