ईदगाह मैदान में पौधारोपण
राजनांदगांव, 9 अगस्त। यंग मुस्लिम कमेटी द्वारा ईदगाह मैदान में महापौर हेमा सुदेश देशमुख के आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुदेश देशमुख, अमीन हुद्दा, गप्पू सोनकर, देवेन्द्र मोहन लाला, एजाजूल रहमान, रईस अहमद शकील उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वृक्षों का संरक्षण, संवर्धन आज की प्राथमिक आवश्यकता है। 4-5 वर्षो से नगर निगम द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश वृक्ष के रूप भी ले लिए है, फ्लाई ओवर के किनारे लगाए पौधे बड़े हो गए है, आयुर्वेद की दृष्टि से सभी पौधे उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उसका देख रेख अत्यंत आवश्यक है, तभी पौधा वृक्ष का रूप लेगा। रईस अहमद शकील ने कहा कि यंग मुस्लिम कमेटी बहुत पुरानी संस्था है और शासन की वृक्षारोपण अभियान में सहभागी बन आज ईदगाह मैदान में वृक्षारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे कमेटी का नाम यंग कमेटी है, वैसे ही नाम के अनुरूप कार्य करें। अतिथियों सहित कमेटी एवं उपस्थितजनो ने ईदगाह मैदान में विभिन्न प्रजाति के लगभग 50 पौधे लगाए।

राजनांदगांव, 9 अगस्त। यंग मुस्लिम कमेटी द्वारा ईदगाह मैदान में महापौर हेमा सुदेश देशमुख के आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सुदेश देशमुख, अमीन हुद्दा, गप्पू सोनकर, देवेन्द्र मोहन लाला, एजाजूल रहमान, रईस अहमद शकील उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वृक्षों का संरक्षण, संवर्धन आज की प्राथमिक आवश्यकता है। 4-5 वर्षो से नगर निगम द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश वृक्ष के रूप भी ले लिए है, फ्लाई ओवर के किनारे लगाए पौधे बड़े हो गए है, आयुर्वेद की दृष्टि से सभी पौधे उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उसका देख रेख अत्यंत आवश्यक है, तभी पौधा वृक्ष का रूप लेगा। रईस अहमद शकील ने कहा कि यंग मुस्लिम कमेटी बहुत पुरानी संस्था है और शासन की वृक्षारोपण अभियान में सहभागी बन आज ईदगाह मैदान में वृक्षारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे कमेटी का नाम यंग कमेटी है, वैसे ही नाम के अनुरूप कार्य करें। अतिथियों सहित कमेटी एवं उपस्थितजनो ने ईदगाह मैदान में विभिन्न प्रजाति के लगभग 50 पौधे लगाए।