मंहतारी एक्सप्रेस करेगी ऐसी, तो ऐसे वाहनों की.?.मातम में बदली खुशियां, रौंदा गया रक्षाबंधन में मासूम..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/ बलरामपुर. रक्षाबंधन पर मामा घर आए मासूम को महतारी एक्सप्रेस ने रौंद दिया. सड़क हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में मातम छा गया है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनीपारा की है.
दरअसल जानकारी के मुताबिक, लडूवा खुट्टीपारा से सोनिया एक्का अपने बच्चे (7 साल) के साथ रक्षाबंधन पर्व के लिए पहुंचे थे. खुशी-खुशी पर्व मनाकर सभी शाम को वापस घर लौट रहे थे, तभी चटकपुर से ओर से रही महतारी एक्सप्रेस (CG07CP 0541) तेज रफ्तार में आ रही थी. यात्री वाहन के इन्तजार में बच्चा भी अपनी परिवार के साथ खड़ा था. महतारी एक्सप्रेस ने तेज रफ़्तार में बच्चे को चपेट में ले लिया. हादसे में बच्चे के सिर, चेहरे और शरीर पर को आई.
वहीं, सरकारी वाहन ही या उनके ड्राइवर अपनी आपा खोकर ऐसा वाहन चलाएंगे तो ऐसे वाहन ड्राइवरों की हालत क्या रह जाएगी?
फिलहाल, बच्चे को इलाज के लिए तत्काल राजपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित. शिकायत के बाद महतारी एक्सप्रेस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है.