पारिवारिक विवाद में बड़े भाई की नाक को दांत से काटकर छोटे भाई ने किया अलग,पुलिस ने दर्ज किया मामला,आरोपी गिरफ्तार

जशपुर : प्रार्थी कृष्णा कुमार यादव पिताजी दसमू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी सांवाटोली कुकुरभूका थाना बागबहार के द्वारा दिनांक 26.01.2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 26.01.2025 के करीब रात्रि 08:30 बजे अपने घर में खाना खा रहा था उसी समय उसके पिता दसमू यादव के द्वारा प्रार्थी को आवाज देकर बोला कि पौलुस यादव के द्वारा खेत में लकड़ी का घेरा (घोरना) डालने के नाम पर, जान से मारने की धमकी देते हुए,मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर लडाई झगडा कर रहा है, बचाव बचाव चिल्लाने पर प्रार्थी घर के बाहर आंगन में निकलकर उसके छोटे भाई आरोपी पौलुस यादव को पुछा कि पिताजी के साथ क्यों लडाई झगड़ा कर रहे हो। इस पर आरोपी पौलूस यादव द्वारा ,तुम्हें क्या करना है, बीच बचाव करने आये हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली देते हुए,जान से मार डालूंगा कहकर प्रार्थी के सिर को पकड़ कर उसके नाक को अपने दांत से काट कर नाक से अलग कर दिया ।
रिपोर्ट पर थाना बागबहार पुलिस द्वारा प्रार्थी के स्वाथ्य लाभ हेतु अस्पताल में उपचार कराकर चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पौलूस यादव पिता दसमू यादव उम्र 25 वर्ष साकिन सांवांटोली कुकुरभूका थाना बागबहार जिला जशपुर ( छ. ग.) के विरुद्ध थाने में बी एन एस की धारा 296,351(2),117(2)अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया,। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी पौलुस यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी के गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरी. सरोज टोप्पो, सउनि.एन.पी. साहू, प्र.आरक्षक लवकुमार चौहान, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, सुरेश कुमार नाग की सराहनीय भूमिका रही है।