IND VS ENG : शुभमन गिल-हैरी ब्रुक, कोहली-जो रूट, बुमराह-एंडरसन में कौन है किससे बेहतर..मोंटी पनेसर ने दिया ईमानदारी से जबाव

IND VS ENG : शुभमन गिल-हैरी ब्रुक, कोहली-जो रूट, बुमराह-एंडरसन में कौन है किससे बेहतर..मोंटी पनेसर ने दिया ईमानदारी से जबाव

Ind vs Eng: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बताया कि शुभमन गिल और हैरी ब्रुक में से किसका टेस्ट क्रिकेट में भविष्य ज्यादा बेहतर है।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर से भारतीय और इंग्लैंड के बीच कुछ खिलाड़ियों की तुलना करने को कहा गया और उनके पूछा गया कि उनमें कौन बेहतर है। इस पर उन्होंने ईमानदारी से जबाव दिया।

गिल हैं ब्रुक से बेहतर

वहीं, मोंटी पनेसर से इनसाइड स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि शुभमन गिल और हैरी ब्रुक में से टेस्ट क्रिकेट में किसका भविष्य बेहतर है। इस सवाल पर पनेसर ने जबाब देते हुए सीधे तौर पर माना कि शुभमन गिल का टेस्ट फ्यूचर ब्रुक से बेहतर है और वो टेस्ट क्रिकेट के अगले सुपरस्टार होंगे। मोंटी ने आगे कहा कि शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बेहतर है और मुझे उम्मीद है कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद उनके आंकड़े और बेहतर होंगे और इंग्लैंड में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कोहली हैं जो रूट से बेहतर

दरअसल, इसके अलावा इस इंटरव्यू में पनेसर से विराट कोहली और जो रूट में से बेहतर कौन है इसके बारे में पूछा गया। इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों में से कोहली ज्यादा बेहतर है क्योंकि वो शानदार बैटर हैं। वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और उनका कैरेक्टर, उनकी चमक कमाल की है। आपको बता दें कि कोहली ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायमेंट ले चुके हैं जबकि जो रूट अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और वो भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

एंडरसन हैं बुमराह से बेहतर

फिलहाल, पनेसर से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह में से ज्यादा बेहतर कौन है तो इसके लिए उन्होंने एंडरसन का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मेरी राय में एंडरसन ज्यादा बेहतर हैं। मुझे लगता है कि एंडरसन ने लगभग सभी कंडीशन में एक जैसी गेंदबाजी की है और मुझे लगता है कि वो ज्यादा बेहतर हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेलने वाले मोंटी पनेसर ने विराट कोहली से बेहतर सचिन तेंदुलकर को करार दिया। पानेसर ने तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज बताया।