IND vs SA 3rd T20I live score : कांटे की टक्कर के मुकाबले के लिए हो जाइए तैयार...कुछ देर में शुरू होगा मैच...पढ़ें पूरी खबर

IND vs SA 3rd T20I live score : कांटे की टक्कर के मुकाबले के लिए हो जाइए तैयार...कुछ देर में शुरू होगा मैच...पढ़ें पूरी खबर

india vs south africa 3rd T20I live score : इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 मैच बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अंतिम दोनों मैच में फैंस को कांटे की टक्कर के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। पहले मैच में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम किया।

भारत को अगर इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो उसे इस मैच में जीत हासिल कर अपनी बढ़त को 2-1 करना होगा। तब उसके पास सीरीज जीतने का अवसर होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले मुकाबले में भारत पर मिली तीन विकेट की जीत के सिलसिले को बरकरार रखने मैदान में पर उतरेगा। हालांकि मौसम विभाग जोहान्सबर्ग में बारिश की आशंका जताई है।

 अभिषेक की फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईपीएल की फॉर्म को इंटरनेशनल स्तर पर बरकरार नहीं रख सके हैं और लगातार मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं। उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में 47 गेंदों में 100 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। अभिषेक इसके बाद 70 रन ही बना सके हैं।

वरुण चक्रवर्ती का धमाकेदार प्रदर्शन

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आठ विकेट लिए हैं। पहले मैच में उन्होंने 25 रन देकर तीन और दूसरे मैच में 17 रन देकर पांच विकेट लिए।

 सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने 2009 के बाद से सेंचुरियन पर सिर्फ एक टी20 मैच खेला है और 2018 में खेले गए इस मैच में उसे छह विकेट से हार मिली थी। उस टीम का एक ही सदस्य हार्दिक पांड्या मौजूदा टीम में है।

तीसरे टी20 में बदलाव की संभावना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम बदलाव के साथ उतर सकती है। अभिषेक शर्मा की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। तो वही गेंदबाजी में आवेश खान की जगह यश दयाल को एकादश में जगह मिल सकती है।

सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए शुरुआती दो मैचों में फैंस को अच्छे मुकाबले देखने को मिले हैं। भारत ने पहला और अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता है, ऐसे में अंतिम दो मैचों में फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा टी20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा मुकाबला आठ बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा।