परियोजना सेक्टर लोदाम अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जामटोली में हुआ नौ कन्या भोजन का आयोजन,हुआ एक बच्ची का अन्नप्राशन

परियोजना सेक्टर लोदाम अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जामटोली में हुआ नौ कन्या भोजन का आयोजन,हुआ एक बच्ची का अन्नप्राशन

जशपुर : नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान परियोजना सेक्टर लोदाम अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र जामटोली में नौ कन्या भोजन का आयोजन किया गया।इस दौरान यहां एक बच्ची का अन्नप्राशन भी किया गया।

ज्ञात हो कि सेक्टर सुपर वाइजर के मार्गदर्शन में नवरात्रि के नवम दिन नौ कन्या भोजन का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र जामटोली नीचे बस्ती में अत्यंत ही धूमधाम से किया गया।इस दौरान यहां नौ कन्याओं के रूप में आई सभी बालिकाओं का पैर धो विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया,जिसके बाद सभी को पौष्टिक आहार दे भोजन कराया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र क्षेत्र अंतर्गत जन्मी एक बच्ची का भी अन्नप्रासन यहां विधि विधान से कराया गया।