सघन चेकिंग अभियान.! बिना नम्बर प्लेट चल रहे वाहनों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई...पढ़ें पूरी खबर

कोरबा : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा समय-समय पर वाहनों की चेकिंग की जाती है। वहीं यातायात पुलिस के द्वारा चालान भी किए जाते हैं। फिर भी शहर में कई चालक बिना नंबर प्लेट के वाहनों को चला रहे रहे हैं। आमतौर देखा जाता है कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों का इस्तेमाल तरह-तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए अपराधी करते हैं। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सभी थाना व चौकियों में बिना नम्बर के सड़क पर दौड़ रहे वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
उसी तारतम्य में कटघोरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने थाना के सामने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना नम्बर की दो पहिया वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 6 मोटर सायकिल को बिना नम्बर के पकड़ा और चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल गाड़ी का नम्बर प्लेट लगवाने की समझाइस दी। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस बिना नंबरप्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई करती है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के मुताबिक, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालान जारी किया जा सकता है। चालान जारी करने का मतलब है कि चालक को जुर्माना भरना होगा। अगर किसी इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, तो पुलिस अभियान चलाकर वाहन चालकों पर कार्रवाई करती है।
जैसे, अगर किसी इलाके में लगातार अवैध परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं, तो पुलिस बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालान कर सकती है। और यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। बिना नंबर प्लेट घूम रहे वाहनों पर कटघोरा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसको लेकर पुलिस ने विजिबल नंबर प्लेट अभियान चलाया है। इसके तहत बिना नंबर प्लेट वाहनों पर खुद पुलिस जवान पेंट से नंबर लिखकर वाहन चालकों को रवाना कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस टीम मौके पर वाहन चालकों को नंबर प्लेट लगाने के बारे में जागरुक भी कर रही है।