पुलिस की बड़ी कार्रवाई...बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक का विरोध करने निकले कांग्रेसियों को किया गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

जगदलपुर : चित्रकोट में आज जारी बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक का विरोध करने निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने बीच रास्ते ही गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से निकल कर चित्रकोट की तरफ आ रहे थे. इसी बीच अनुपमा चौक के पास पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, गिरफ्तार हुए कांग्रेसियों में जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन के साथ कई पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हैं. इन सभी को पुलिस ने बोधघाट थाने में नजर बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक है. जिसमें साय सरकार बस्तर में शांति, सुरक्षा और समृद्धि लाने विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रही है. इसके लिए सीएम साय स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।