जशपुर ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव.! पीएम मातृ वंदना योजना अंतर्गत किया गया रजिस्ट्रेशन..पढ़ें पूरी ख़बर

जशपुर ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव.! पीएम मातृ वंदना योजना अंतर्गत किया गया रजिस्ट्रेशन..पढ़ें पूरी ख़बर

जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण मेला, महिला जागृति शिविर, बाल मेला, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना पत्थलगांव के सेक्टर करमीटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र पकरीढाप में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा चित्र निर्माण, छोटा बड़ा अक्षर पहचान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न खेलकूद एवं खिलौना निर्माण भी किया गया। इसमें आंगनबाड़ी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

दरअसल, इस प्रकार पुराइनबंध सेक्टर में बैठक लेकर प्रथम गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं को पोषण आहार की जानकारी देते हुए पोषक ट्रैकर ऐप्प के माध्यम से आवेदन भरने हेतु मापदण्ड के अनुसार माताओं का नाम वार जानकारी प्राप्त कर प्रथम गर्भाधान करने वाली 07 आवेदिकाओं को चिन्हांकित करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना अंतर्गत उनका आवेदन भरा गया और अन्य महिलाओं को भी योजना की जानकारी दी गयी।

फिलहाल, दुलदुला विकासखण्ड अंतर्गत परियोजना स्तरीय रजत महोत्सव 2025 के तहत कौशल विकास केन्द्र सोकेडीपा में पोषण मेला, महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। रजत जयंती-वर्ष अंतर्गत महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए स्थानीय उपलब्ध सब्जी, भाजी एवं व्यंजन द्वारा पोषण लाभ लेने पर चर्चा की गई। सभी को सुकन्या समृद्धि, पीएमवीवीवाय के पात्र हित‌ग्राहियों को लाभ देने हेतु प्रेरित किया गया।