Jashpur Breaking : DDC चुनाव में कांग्रेस की करारी हार...काँग्रेस के भीतर भड़की विरोध की आग...भेजा सामूहिक इस्तीफा...पढ़ें पूरी खबर
जशपुर नगर

जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के चयन से नाराज होकर एक साथ कई कांग्रेसियों ने इस्तीफा दे दिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिए गए इस्तीफा पत्र में लिखा गया है कि बैठक में सर्वसम्मति से डीडीसी उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन जाने के बावजूद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 में पार्टी ने उम्मीदवार को अधिकृत समर्थन नहीं दिया जबकि क्षेत्र क्रमांक 14 में काँग्रेस कार्यकर्ताओं के मंशा के विपरीत किसी अन्य को समर्थन दे दिया गया जिससे कार्यकर्ताओं में काफी रोष है और सभी काँग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे है।
फिलहाल, शिकायत पत्र की पुष्टि के लिए जब इस्तीफा देने वाले नेता लोचन यादव और नन्दू बाजपेयी से संपर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया जब पार्टी में उनकी सलाह और सहमति की कोई कद्र ही नहीं है तो उस पार्टी में रहकर भला क्या करेंगे।