तीसरे चरण के मतदान के भाजपा को मिली प्रचंड जीत,हुआ जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा,तीसरे चरण में हुवे 6 डीडीसी सीट में भाजपा को मिला 5 पर जीत तो वहीं कांग्रेस को एक में करना पड़ा संतोष,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

जशपुर : तीसरे चरण के मतदान में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिला है,यहां 6 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज किया है तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के मतदान में क्षेत्र क्रमांक 09,10,11,12,13 और 14 में चुनाव सम्पन्न हुआ है,जिसमें भाजपा को एकतरफ जीत हासिल हुआ है।अब भाजपा के पास कुल 09 घोषित प्रत्याशी जीत कर सामने आए है,तो वहीं एक भाजपा समर्थित प्रत्याशी भी जीता है।जिसको मिलाकर कुल 10 डीडीसी सदस्य भाजपा के पास है जबकि कांग्रेस के पास कुल 4 जिला पंचायत सदस्य इस प्रकार देखा जाए तो भाजपा की जिला पंचायत सरकार बनना अब पूर्ण बहुमत से तय है।
तीसरे चरण के मतदान में निम्न डीडीसी क्षेत्र क्रमांक से इन्हें मिली जीत
9 हीरामती पैंकरा (बीजेपी )
10 आरती सिंह (कांग्रेस)
11 सालिक साय (बीजेपी)
12 सुरुचि बाई (बीजेपी)
13 वेद प्रकाश भगत (बीजेपी)
14 दुलारी बाई (बीजेपी)
पहले चरण के मतदान में इन्हें मिली थी जीत
जिला पंचायत सदस्य
क्षेत्र क्रमांक
01 गेंद बिहारी (निर्दलीय)
02 आशिका टोप्पो (कांग्रेस)
03 मोनिका टोप्पो (कांग्रेस)
दूसरे चरण के मतदान में इन्हें मिली थी जीत
04 शांति भगत (बीजेपी)
05 श्वेता विनय भगत (कांग्रेस)
06 शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (बीजेपी)
07 मलिता बाई (बीजेपी)
08 अनीता सिंह (बीजेपी)