Jashpur Breaking : ग्राम लुड़ेग में “मोर दुआर- साय सरकार” महा-अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन...जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय हुए शामिल...पढ़ें पूरी खबर

Jashpur Breaking : ग्राम लुड़ेग में “मोर दुआर- साय सरकार” महा-अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन...जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय हुए शामिल...पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव/ जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के लुड़ेग तमता मण्डल अंतर्गत ग्राम लुड़ेग में “मोर दुआर- साय सरकार” महा-अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय शामिल हुए।

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं आमजन तक सीधे पहुँच रही हैं और यह अभियान उसी दिशा में एक अहम कदम है।

फिलहाल, कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, जिला मंत्री मनीष अग्रवाल, बीडीसी सदस्य अरविंद भगत, सरपंच शकुंतला देवी, उप सरपंच श अनुराज टोप्पो, पुरेंद्र यादव, प्रदीप चौहान, श्री ललित खुटिया, विधायक प्रतिनिधि श्री जरासंध खुटिया, श्री विजय चौहान, जितेंद्र खुटिया सहित कई अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।