Aaj Ki Taja Khabar : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन..CM साय आज अयोध्या धाम के लिए विषेश ट्रेन को करेंगे रवाना..कांग्रेस का बिजली न्याय आंदोलन..दिल्ली से लौटेंगे कांग्रेस आदिवासी नेता..पढ़ें और भी खबरें

Aaj Ki Taja Khabar : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद भाजपा और विपक्ष के विधायकों ने सरकार को डीएपी, खाद, और आरआई पदोन्नति परीक्षा समेत कई मुद्दों पर घेरा. आज दूसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज पटल पर अध्यादेश रखेंगे. सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज पटल पर अध्यादेश रखेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्त्री के निपटान संशोधन शामिल है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री रामविचार नेताम और केदार कश्यप भी विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे.आज के सत्र में चार ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं.
CM साय का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज का दौरा कार्यक्रम भी तय है. निर्धारित वे सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और सत्र में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे विधानसभा से रायपुर रेलवे स्टेशन रवाना होंगे, जहां श्रीराम लल्ला दर्शन के लिए अयोध्या धाम जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर 1:40 बजे सीएम साय अपने निवास लौट आएंगे.
Lalmati HospitalISBM UniversityNH MMIAgrawal HospitalITSA HospitalsNavkar JewellersLalmati HospitalISBM University
फिर पटरी पर लौटेगी 13 लोकल ट्रेने
गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन दो साल और 169 दिन के बाद एक बार फिर बहाल की जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने 13 डेमू और मेमू पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की है, जिसमें गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर भी शामिल है. यह ट्रेन आज से फिर से परिचालन शुरू करेगी, जिससे कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों समेत दिन में सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.
कांग्रेस का बिजली न्याय आंदोलन आज से शुरू
छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस आज से 18 जुलाई तक आंदोलन करेगी. आज सभी जिला में प्रेसवार्ता करेगी. 16 से 18 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर बिजली कार्यालय का घेराव करेगी. 22 जुलाई को जिला मुख्यालय विद्युत कार्यालय का घेराव करेगी.
दिल्ली से लौटेंगे कांग्रेस आदिवासी नेता
आदिवासियों के हितों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बैठक करने के बाद आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आदिवासी नेता आज दिल्ली से वापस रायपुर लौटेंगे. PCC चीफ दीपक बैज के साथ अन्य नेता दोपहर 12.30 बजे लौटेंगे. बता दें कि इस बैठक में आदिवासियों को लेकर अलग धर्म कोड की मांग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष में प्रदेशवासियों को सौगात
छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन आज रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं इस विशेष दर्शन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होने वाली इस ट्रेन के प्रस्थान अवसर पर मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा, प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे रायपुर मंडल के डीआरएम दयानंद, सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी तथा आईआरसीटीसी – साउथ सेंट्रल ज़ोन के ग्रुप महाप्रबंधक पी. राजकुमार भी उपस्थित रहेंगे.
CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम
शाला प्रवेशोत्सव
लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का प्रवेशोत्सव, गुरुकुल प्रेक्षागृह गुरुकुल परिसर कालीबाड़ी चौक में सुबह 11.30 बजे से.
इक्तीसा जाप
दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप, जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में रात्रि 8 से 10 बजे तक.
अखंड रामायण पाठ
श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.
रुद्राभिषेक
विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.