Jashpur Breaking : कुनकुरी अस्पताल में हंगामा.! 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट..पढ़ें पूरी ख़बर

कुनकुरी/जशपुरनगर : इस वक्त बड़ी खबर जशपुर जिले के कुनकुरी से आ रही है। मुलाहिजा के लिए अस्पताल गए एक युवक और दूसरे लोगों के बीच जमकर मार पीट की घटना हुई है। घटना मंगलवार की शाम की है ।
वहीं, मारपीट की घटना की शिकायत के मामले में कुनकुरी पुलिस एक युवक को सरकारी अस्पताल लेकर गयी थी तभी मुलाहिजा कराने गए युवक का अस्प्ताल में मौजूद दूसरे युवक के साथ मारपीट शुरू हो गयी । अस्प्ताल थोड़ी देर के लिए पटका पटकी और झूमा झटकी का अखाड़ा बन गया । काफी ददर तक यहां हंगामा होता रहा हांलाकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया ।
दरअसल, बताया जा रहा है कि मुलाहिजा के लिए अस्प्ताल गए युवक के साथ इस घटना के थोड़ी देर पहले 2 लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी । घटना की शिकायत के बाद कुनकुरी पुलिस ने प्रार्थी को मुलाहिजा के लिए अस्प्ताल भेज दिया ।तभी युवक के साथ मारपीट करने वाला दूसरा लड़का वहीं पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मौजूद था । फिर क्या था दोनों फिर से भीड़ गए और अस्प्ताल में भी मारपीट शुरू हो गई । बताया जा रहा है कि मारपीट के बीच एक पुकिसकर्मी के साथ भी धक्का मुक्की हुई ।
फिलहाल, कुनकुरी पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है । दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया है । शिकायत दोनों पक्ष से आई है ।