खाद्य निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत पोड़ीपटकोना के शासकीय उचित मूल्य दुकान में निरीक्षण के दौरान स्टॉक कम मिलने पर कार्यवाही करने किया अनुशंसा

खाद्य निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत पोड़ीपटकोना के शासकीय उचित मूल्य दुकान में निरीक्षण के दौरान स्टॉक कम मिलने पर कार्यवाही करने किया अनुशंसा

जशपुर । खाद्य विभाग के द्वारा आज विकास खण्ड मनोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडीपटकोना पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान 11 कि्वटल चावल और 2 क्विंटल शक्कर का होना पाया गया। मौके पर ग्राम पंचायत पोडीपटकोना के सरपंच कलेश्वर राम मौजूद थे, उनके द्वारा पीडीएस दुकान का संचालन किया जा रहा है। सरपंच ने बताया की दुकान से 257 कार्ड धारी संलग्न हैं जिन्हें खाद्यान्न दिया जाता है। दुकान ऑफलाइन है। जांच में स्टॉक का कम होना पाया गया । खाद्य निरीक्षक द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। उनके द्वारा जानकारी दी गई की जांच प्रतिवेदन आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीएम राजस्व को प्रस्तुत किया जाएगा।