जशपुर- पत्थलगांव के कोकियाखार में मितानिन दिवस पर मितानिनों को किया गया सम्मानित...स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदानों को सराहा गया...पढ़ें पूरी खबर
पत्थलगांव/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत कोकियाखार में आयोजित मितानिन सम्मान कार्यक्रम समारोह में शनिवार, 23 नवंबर को ग्राम की सभी मितानिनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती नुरपति पैंकरा ,उपसरपंच अनिरुद्ध यादव, सचिव अरुण साह, क्षेत्रीय बीडीसी मुरलीधर यादव एवं समस्त वार्डों की पंचों द्वारा मितानिनों को साड़ी, श्रीफल व पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया गया और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया। जिससे वे उत्साहित और गर्वित नजर आईं।
वहीं, क्षेत्रीय बीडीसी यादव ने अपने उद्बोधन ने कहा- स्वास्थ्य विभाग के रीड की हड्डी हमारे मितानिन बहनें हैं। जिनके बिना घर-घर पहुंच पाना संभव नहीं है। मितानिनों के स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हुए समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान करते हैं जिसके चलते उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
दरअसल, मितानिनों के इस सम्मान समारोह में उनके उत्साह और प्रेरणा को देखा गया ,क्योंकि उन्होंने अपने कार्यों की प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है।
बता दें, मितानिन दिवस के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि मितानिनों का काम सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम भी करता है।
फिलहाल, इसी मितानिन दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत कोकियाखार के सभी 20 वार्डों के पंचों को भी 'साल' भेंट स्वरूप दिया गया।