Jashpur News : लोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई.! शंख नदी से बालू उठाकर झारखण्ड सप्लाई करने वाले 2 हाईवा को किया जप्त..2 ड्राइवर हिरासत में..पढ़ें पूरी खबर

जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के शंख नदी से बालू उठाकर झारखण्ड सप्लाई करने वाले 2 हाईवा को लोदाम पुलिस ने जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि झारखंड से हाईवा ट्रेलर में लोदाम के साईं टाँगरतोली (शँख नदी)से बालू लोड कर रात के अंधेरे में झारखण्ड राँची ले जाया जा रहा था।
वहीं लोदाम पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी । बीती रात करीब 11 बजे लोदाम पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गयी और रात के अंधेरे में बालू का काला धंधा कर रहे 2 हाईवा को जप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि दिन में बालू को शँख नदी के किनारे डंप किया जाता है और उसी डंप बालू को अंधेरे का फायदा उठाकर राँची भेजा जाता है।
दरअसल, स्थानीय लोगों ने बताया कि लोदाम के टाँगरतोली,पौड़ी और पुत्री चौरा में बालू को डंप करके रखा जाता है और रात को उसे उठाया जाता है ।खाश बात यह है रेत वाले हाईवा के आगे आगे एक लक्जरी गाड़ी भी रहती है जिसमे भाजपा का झंडा लगा होता है।
फिलहाल, लोदाम पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 हाईवा और हाईवा चला रहे 2 ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया है ।