Jashpur News : 10 बुलेट एक स्कूटी वाहनों का फाइनेंस कराकर विक्रय करने वाले रैकेट का भंडाफोड़...2 आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

कोतबा/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. और दो आरोपियों को अम्बिकापुर से गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है. आपको बता दें कि दस्तावेज का धोखे से दुरूपयोग कर कूटरचना करके अनेकों वाहन का फायनेंस कराकर विक्रय करने वाले रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया.
दरअसल, कोतबा पुलिस ने ठगी कर सरगना आरोपी शाहरूख खान एवं सहआरोपी वसीम अकरम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 10 बुलेट एवं 01 स्कूटी वाहन को भी जप्त करके कार्रवाई की है. यह दोनों आरोपियों ने फायनेंस कराकर वाहनों को अन्य लोगों को विक्रय कर दिया करते थे.
फिलहाल, जशपुर जिले के कोतबा चौकी में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 379, 34 अपराध दर्ज किया था. इधर सरगना शाहरूख खान के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली अंबिकापुर एवं थाना राजपुर में भी 420 भा.द.वि. का अपराध दर्ज है.