जिले के 75 हजार से अधिक किसानों को 15.91 लाख राशि होगी प्राप्त,,,पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त कल से होगी जारी

*जिले के 75 हज़ार से अधिक किसानों को 15.91 लाख राशि होगी प्राप्त*
*पीएम किसान सम्मान की 20वीं किस्त 02 अगस्त को होगी जारी*
*जशपुर, 01 अगस्त 2025/*
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किश्त में 02 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तरप्रदेश के वाराणसी से हस्तांतरित की जावेगी। जिसके तहत जिले के 75555 पात्र पजीकृत कृषकों को 15.91 लाख रूपये से अधिक की राशि जारी की जाएगी। वर्तमान में खरीफ कृषि वर्ष 2025-26 प्रगतिरत है। ऐसे में योजनांतर्गत राशि प्राप्त होने से किसानों को कृषि कार्यों में सहयोग प्राप्त होगा। जिससे कृषकों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के द्वारा भी किया जाएगा। जिसके लिए जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र डूमरबहार से वेबकास्ट द्वारा प्रगतिशील कृषक एवं जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।