श्रीमती कल्पना टोप्पो होंगी जशपुर की विकासखंड शिक्षा अधिकारी,लक्ष्मण शर्मा की हुई पुनः स्कूल में वापसी, अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

जशपुर : मुख्यमंत्री के गृह जिला में छ.ग. शासन,स्कूल शिक्षा विभाग नेबड़ा फेरबदल किया गया है,आर.पी. वर्मा अवर सचिव छ.ग. शासन,स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर वर्तमान जशपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण शर्मा को उनके मूल पद पर वापस भेजते हुवे यहां श्रीमती कल्पना टोप्पो, सहायक शिक्षा (ई-संवर्ग)सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जशपुर, जिला जशपुर को प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,जशपुर, जिला जशपुर के पद पर पदस्थ किया है।
आर.पी. वर्मा अवर सचिव छ.ग. शासन,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिनांक 15.09.2023 को कार्यालयीन / स्थानीय व्यवस्था के तहत प्रशासनिक दृष्टिकोण से लक्ष्मण कुमार शर्मा, व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल तिलडेगा, विकास खण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, जशपुर जिला जशपुर के पद पर पदस्थ किया गया था।उक्त स्थानांतरण आदेश के विरूद्ध श्रीमती कल्पना टोप्पो, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जिला जशपुर के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका डब्ल्यू.पी.एस. कमांक 9775/2023 दायर किया गया है। उक्त याचिका में माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा दिनांक 05/01/2024 को निम्नानुसार आदेश पारित किया,जिसमें कहा गया कि
मामले के तथ्यों और परिस्थितियों और पक्षों की ओर से पेश वकील की दलीलों को ध्यान में रखते हुए, तत्काल याचिका का निपटारा किया जाता है, जिससे याचिकाकर्ता को तीन के भीतर तत्काल याचिका में उल्लिखित सभी आधारों को उठाते हुए प्रतिवादी नंबर 1 के समक्ष एक नया अभ्यावेदन दाखिल करने की छूट दी जाती है। आज से कुछ सप्ताह बाद और इस तरह का अभ्यावेदन दाखिल करने के बाद, प्रतिवादी नंबर 1 को प्रासंगिक नियमों के अनुसार और किए गए अवलोकन के आलोक में इस तरह के अभ्यावेदन की प्राप्ति की तारीख से 45 दिनों के भीतर शीघ्रता से विचार करने और निर्णय लेने का निर्देश दिया जाता है। इस न्यायालय ने रिट याचिका (एस) संख्या 8244/2023 (रमाकांत देवांगन बनाम छत्तीसगढ़ राज्य और अन्य) में 02.12.2022 को फैसला सुनाया।
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका डब्ल्यू.पी.एस. क्रमांक 9775/2023 में पारित आदेश दिनांक 05/01/2024 के परिपालन में श्रीमती कल्पना टोप्पो द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन के परिपेक्ष्य में, पूर्ण विचारोपरांत, राज्य शासन एतद्वारा,निम्नलिखित अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए, उनके नाम के सम्मुख दर्शित कॉलम 4 अनुसार अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ करता है,जिसमें वर्तमान जशपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण शर्मा को उनके मूल पद पर वापस भेजते हुवे यहां श्रीमती कल्पना टोप्पो, सहायक शिक्षा (ई-संवर्ग)सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जशपुर, जिला जशपुर को प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,जशपुर, जिला जशपुर के पद पर पदस्थ किया है।