दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर कुनकुरी में राजकुमार आर्य प्रताप सिंह जूदेव ने किया आनंद मेला का शुभारंभ

दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर कुनकुरी में  राजकुमार आर्य प्रताप सिंह जूदेव ने किया आनंद मेला का शुभारंभ

कुनकुरी : कुनकुरी स्थित सनातन धर्म दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में 08/10/2024 को आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार आर्य प्रताप सिंह जूदेव जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए, राजकुमार जी ने दुर्गा पंडाल में दर्शन किए और उपस्थित भक्तों से आशीर्वाद प्रदान किया। उनके करकमलों से आनंद मेले का शुभारंभ किया गया, जिससे सभी श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई। इसके पश्चात्, वे आरती में भी सम्मिलित हुए और मां दुर्गा से सबके कल्याण की प्रार्थना की। उनका यह सान्निध्य भक्तों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं हर्ष का विषय रहा।