Raigarh Breaking : रायगढ़ में CM विष्णुदेव साय ने किया नवगुरुकुल परिसर का शुभारंभ, कहा- 'छत्तीसगढ़ का हर युवा ज्ञान और कौशल के साथ बने आत्मनिर्भर'..पढ़ें पूरी ख़बर

Raigarh Breaking : रायगढ़ में CM विष्णुदेव साय ने किया नवगुरुकुल परिसर का शुभारंभ, कहा- 'छत्तीसगढ़ का हर युवा ज्ञान और कौशल के साथ बने आत्मनिर्भर'..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़ उमरिया में नवगुरुकुल परिसर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को नई शिक्षा, तकनीक और रोजगार के अवसरों से जोड़कर उनके भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ का हर युवा ज्ञान और कौशल के साथ आत्मनिर्भर बने। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को आत्मविश्वास और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने की शक्ति देती है।

दरअसल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का नेतृत्व करेगा और इसलिए सरकार लगातार ऐसे प्रयास कर रही है जिससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।

फिलहाल, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बना दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नवगुरुकुल परिसर से निकलने वाले छात्र-छात्राएं सिर्फ डिग्रीधारी नहीं बल्कि ज्ञान, कौशल और तकनीकी दक्षता से लैस युवा होंगे जो छत्तीसगढ़ और देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।