Raigarh Breaking : हाथी का आतंक.! युवक पर किया हमला...उठा कर पटका और…पढ़ें पूरी खबर

Raigarh Breaking : हाथी का आतंक.! युवक पर किया हमला...उठा कर पटका और…पढ़ें पूरी खबर

CG Elephant Attack/रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली गांव में हांथी के हमले से ग्रामीण की जान बाल बाल बची, हांथी के हमले से घायल ग्रामीण को हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ उसका उपचार चलना बताया जा रहा है l

जानकारी अनुसार आज सुबह 6 बजे अपने नजदीकी खेत की ओर जा रहे व्यक्ति से हांथी का आमना सामना हो गया फिर हांथी ने उठा कर पटका और दांत से पांव को मारा है हांथी का चीखने चिल्लाने से लोगों को पता चला पहुंचे तो भगाए छोड़ कर भागा व्यक्ति के पैरों मे चोट लगी है वही ग्रामीण हादसे से सदमे मे है साथ ही ग्रामीण की हालत खराब बताई जा रही है