CG Breaking : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मिलेगी MRI जांच की सुविधा...स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे शुभारंभ...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों को एमआरआई जांच (MRI machine) की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसका शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 14 करोड़ की लागत से डेढ़ टेस्ला की एमआरआई मशीन लगाई गई है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक एमआरआई की जांच नहीं हो रही थी। इस स्थिति में मरीजों को बाहर एमआरआई कराना पड़ता था।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सरगुजा संभाग सहित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी मरीज आते हैं। इनमें कई मरीज ऐसे होते हैं, जिनकी सीटी स्कैन के अलावा बीमारी का पता लगाने एमआरआई (MRI machine) जांच की जरूरत पड़ती है। इसमें हेड इंजरी वाले केस ज्यादा होते है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी होती थी।
लंबे समय से मशीन खरीदी का इंतजार था। पिछले वर्ष विप्रो जी कंपनी द्वारा 14 करोड़ की लागत से डेढ़ टेस्ला की एमआरई मशीन की खरीदी कर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द किया गया था। इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब कंपनी अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर करेगी।
इससे पूर्व अस्पताल प्रशासन द्वारा एमआरआई मशीन (MRI machine) का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर 23 अपै्रल को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा कराई जाएगी।
87 मरीजों पर किया जा चुका है ट्रायल
कंपनी के इंजीनियरों द्वारा इंस्टॉलेशन (MRI machine) करने के बाद 87 मरीजों पर ट्रायल किया गया है, जो पूरी तरह सफल रहा है। अब 23 अपै्रल से मरीजों को पूरी तरह से इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। जरूरतमंद मरीजों को अब एमआरआई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
4-5 हजार खर्च कर कराते थे जांच
14 करोड़ रुपए की लागत की यह एमआरआई मशीन (MRI machine) डेढ़ टेस्ला की है। ये काफी आधुनिक है और इससे बेहतर रिजल्ट आएंगे। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अब तक यहां एमआरआई की जांच नहीं हो पा रही थी। डॉक्टर की सलाह पर मरीज प्राइवेट में 4 से 6 हजार रुपए खर्च कर जांच कराते थे।
MRI machine: ये होंगे अतिथि
दरअसल, मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव व एमआरआई मशीन (MRI machine) लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद चिंतामणी महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय ङ्क्षसह तोमर,
फिलहाल, महापौर मंजूषा भगत व विशिष्ट अतिथि में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अमित कटारिया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एण्ड आयुष यूर्निवसिटी के कुलसचिव डॉ. पीके पात्रा, विशेष सचिव, आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. प्रियंका शुक्ला उपस्थित रहेेंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित होगी।