Raigarh Crime : रायगढ़ के धरमजयगढ़ क्षेत्र में जमकर हुई दो पक्षों में मारपीट..CCTV फुटेज आया सामने..एक आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Raigarh Crime : रायगढ़ के धरमजयगढ़ क्षेत्र में जमकर हुई दो पक्षों में मारपीट..CCTV फुटेज आया सामने..एक आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/धरमजयगढ़/रायगढ़। मारपीट का एक CCTV फूटेज सामने आया है। जिसमें दो पक्षों मे जमकर लात-घूसे चल रहे। वीडियों में दोनों ही तरफ से युवक एक दूसरे को मारते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद मारपीट की घटना को लेकर गुरूवार की रात काफी संख्या में लोग थाना पहुंच गए। जहां मामले में पुलिस एक पक्ष के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।

दरअसल,ज्ञइस मामले में अभी एक पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। जिसमें बायसी निवासी तुषार राय 19 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि गुरूवार को वह अपने साथी विजन मंडल, बलवान सिंह कोमरे, गोलू भक्ता, प्रेम मंडल व अमन दास के साथ खर्रा नहाने के लिए गए थे। जहां राजा व उसके साथियों का खर्रा में काम करने वाले किसी मजदूरों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। ऐसे में उस विवाद के दौरान तुषार राय व उसके साथियों ने उनका साथ नहीं दिया।

फिलहाल, जिस वजह से राजा खान व उसके साथी उनके साथ गाली गलौज करने लगे। इसके बाद वहां से आने के बाद तुषार राय व उसके दोस्त अमन दास के मोबाईल दुकान में थे। तभी शाम को करीब 6 बजे राजा खान, अमान खान, सिराज खान, राजू मल्लिक, जाफर खान व अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए दुकान से बाहर निकालकर लात घुसों से उनकी पिटाई कर दी। तब तुषार के साथी विजन मंडल, गोलू भक्ता, बलवान सिंह बीच बचाव करने आए।

वहीं इसके बाद प्रेम मंडल, अमन दास, बजरंग अग्रवाल के द्वारा बीच बचाव करने पर उन्हें छोड़कर वे भाग गए। घटना के बाद मामले में पुलिस ने आरोपी अमान खान, राजा खान, राजू मल्लिक, जाफर खान व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।