Raigarh News : लैलूंगा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट के लिए प्रमुख दावेदार...उभतरे युवा चेहरा के नाम आते ही राजनीतिक गलियारों में मची खलबली…पढ़ें पूरी खबर

Raigarh News : लैलूंगा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट के लिए प्रमुख दावेदार...उभतरे युवा चेहरा के नाम आते ही राजनीतिक गलियारों में मची खलबली…पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायगढ़ : छत्तीसगढ़ क रायगढ़ जिले के लैलूंगा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट के लिए दावेदार उभरने लगे हैं।इसी कड़ी में भाजपा से युवा चेहरों में साफ छवि और हर वर्ग में पकड़ रखने वाले आशीष मित्तल का नाम प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर आया।

वहीं, गोटिया राजनीतिक से दूर पार्टी के लिए समर्पित शहरों में जो नाम प्रमुखता से सामने आता है उनमें आशीष मित्तल का भी नाम शामिल है चुनावी सरगर्मियों के बीच अनेक दावेदारों में आशीष मित्तल का नाम सुर्खियों में है खबर है कि आशीष मित्तल लैलूंगा नगर की पहली पसंद है आशीष मित्तल।

दरअसल, भाजपा युवा चेहरे को मौका देने के नाम से जानी जाती है ऐसे में इस युवा चेहरे को पार्टी मौका देगी या नहीं यह तो आने वाले वक्त ही तय करेगा । हालांकि राजनीति के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी हमेशा रहें है।

फिलहाल, वर्तमान में गरीबों के हित में कार्य करने वाले लोगों को अपना प्रमुख दायित्व निर्माण कर रहे हैं तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी के साथ काम कर रहे हैं सबसे बड़ी बात छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में एक अलग पहचान बनाने वाले युवा चेहरा परिचय के मोहताज नहीं हैं। युवाओं के दिल में घर करने वाले प्रबल दावेदार हैं ।