Raigarh News : थाना प्रभारी जूटमिल ने ली कोटवारों की बैठक..उनकी भूमिका और सहयोग की समीक्षा एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..पढ़ें पूरी खबर

Raigarh News : थाना प्रभारी जूटमिल ने ली कोटवारों की बैठक..उनकी भूमिका और सहयोग की समीक्षा एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में उन नागरिकों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है जो अपने कार्यक्षेत्र में समर्पण और निष्ठा से कार्य कर समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं। इसी क्रम में जूटमिल थाना क्षेत्र में रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा दो चरणों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वहीं, प्रथम चरण में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम कोटवारों की बैठक लेकर उनकी भूमिका और सहयोग की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं दूसरे चरण में क्षेत्र के ऐसे गणमान्य नागरिकों, मेधावी छात्र-छात्राओं, समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों और पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक गिरधारी साव सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।

दरअसल, सम्मानित व्यक्तियों में स्वास्थ्यकर्मी रामेश्वरी साहू (सीएचओ, छातामुड़ा) और जीत पटेल (आरएचओ, कोडातराई), मेधावी विद्यार्थी पंकज चौधरी (कक्षा 10वीं, 96%) एवं पलक महंत (कक्षा 10वीं, 91.66%), शिक्षक नित्यानंद चौधरी (प्रधानपाठक, कोडातराई) और राजकुमारी चौधरी (शिक्षिका, डूमरपाली), वरिष्ठ नागरिक/पुलिस मित्र सुभाष गुप्ता (डूमरमुड़ा) एवं करुणानिधि पटेल (तरकेला), कोटवार सुकृत दास (सहदेवपाली) और संतोष चौहान (बंसिया) शामिल रहे।

फिलहाल, थाना प्रभारी ने इस पहल के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा के संचार एवं सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करने का संदेश दिया। पुलिस की इस नई सोच की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।