रणजी ट्रॉफी 2024-25 : मोहम्मद शमी की वापसी का हुआ ऐलान...मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला...पढ़ें पूरी खबर

Sports News/नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसी खबर है कि वह 13 नवंबर से मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले मैच में बंगाल की टीम से खेलते दिखेंगे। बता दें कि शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से चोट के चलते किसी तरह के पेशेवर मैचों में नहीं खेले हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने शमी की वापसी की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ओझा ने एक बयान में कहा, शमी बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। नेशनल क्रिकेट अकादमी ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है। चोट संबंधी चिंताओं के कारण वह रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में भाग नहीं ले पाए थे। शमी के सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान वापसी की उम्मीद थी और उन्हेंसीजन की शुरूआती दलीप ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था।
हालांकि, बाएं घुटने में सूजन के कारण उन्हें ठीक होने में देरी हुई। इन चुनौतियों के बावजूद शमी अपनी वापसी को लेकर आशान्वित हैं। पिछले 6 महीनों में से अधिकांश समय उन्होंने बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही बिताया।