General Knowledge Quiz : पार्टनर के मर जाने पर सिर पटक-पटक कर अपनी जान दे देता है, वो है कौन पक्षी?

General Knowledge Quiz : पार्टनर के मर जाने पर सिर पटक-पटक कर अपनी जान दे देता है, वो है कौन पक्षी?

GK Quiz in Hindi: अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ?

जवाब 1 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.

सवाल 2 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?

जवाब 2 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.

सवाल 3 - दुनिया का कौन सा देश सबसे ठंडा है?

जवाब 3 - रूस (Russia) वो देश है, जो पूरी दुनिया में सबसे ठंडा देश है.

सवाल 4 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?

जवाब 4 - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.

सवाल 5 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?

जवाब 5 - भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.

सवाल 6 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?  

जवाब 6 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

सवाल 7 - सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?

जवाब 7 - सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.

सवाल 8 - साथी के मर जाने पर कौन सा पक्षी अपना सिर पटक-पटककर अपनी जान दे देता है?

जवाब 8 - दरअसल, सारस वो पक्षी है, जो साथी के मर जाने पर अपना सिर पटक-पटककर अपनी जान दे देता है.