पतराटोली में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम सम्पन्न....

पतराटोली में सड़क  सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम सम्पन्न....

जशपुरनगर:-

       शुक्रवार को जशपुर जिला के प्रशासनिक पहल से पतराटोली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश/हिंदी मीडियम स्कूल के सामने खेल मैदान में सड़क सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा मितान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य जिला कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिले के एसपी शशिमोहन सिंह ने स्वीकार की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजूलता बाज डीएसपी (नोनी सुरक्षा प्रमुख) एवं पी.के. भटनागर जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदे कुमार पांडेय जी तथा आशा तिर्की (निरीक्षक महिला प्रकोष्ठ) रहीं। पतराटोली के जन प्रतिनिधि राजकुमार व जगनारायण पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कलेक्टर जशपुर ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों को न मानकर लोग अनायास ही काल के गाल में समाते जा रहे हैं। लोरो घाट से लेकर पतराटोली तक का राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकित है इसलिये भी इस क्षेत्र के रहवासियों को सड़क सुरक्षा मितान बनाया गया है।

एसपी महोदय ने गोल्डन आवर के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद एक घंटे का समय गोल्डन आवर होता है यदि इस अवधि में हताहत को हॉस्पिटल पहुँचा दिया जाय को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले मृतकों को आंकड़ा को निश्चित ही कम किया जा सकता है। डीएसपी महोदया ने महिला सुरक्षा के विषय में उपस्थित छात्रों को विस्तार से बताया तथा अभिव्यक्ति मोबाइल एप्प के विषय में भी बताया।

 खण्ड चिकित्सा अधिकारी मानिक जी ने प्रायोगिक तौर पर सड़क दुर्घटना में हताहतों के प्राथमिक चिकित्सा का सारगर्भित उपाय बताया। वहीं स्कूल भवन के कक्ष क्रमांक 1 में  ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने वालों की लंबी कतारें दिखीं। 

     कलेक्टर तथा एसपी के मंचासीन होते ही स्वामी आत्मानंद स्कूल के उत्साही छात्रों व शिक्षकों के स्वागत गान  सड़क सुरक्षा और सुरक्षा मितान के इस आयोजन को संगीत मय बना दिया। मुख्य वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने अपने घर से पालन करने की शुरुआत करने की सलाह दी।