Sports News : चेतेश्वर पुजारा के बाद ये 3 भारतीय जल्द कर सकते हैं संन्यास की घोषणा..देखें लिस्ट में कौन-कौन?

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. जानिए उनके बाद कौन से 3 भारतीय क्रिकेटर रिटायरमेंट ले सकते हैं.
ये 3 भारतीय जल्द ले सकते हैं संन्यास
साल 2025 में चेतेश्वर पुजारा रिटायरमेंट लेने वाले कुल पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, दूसरी ओर वरुण एरोन और ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले ली है. ऐसा लगता है जैसे यह संन्यास का सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला है, क्योंकि कई सारे अन्य भारतीय क्रिकेटर भी संन्यास की दहलीज पर खड़े हैं. तो जानिए उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में, जो बहुत जल्द संन्यास ले सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने 195 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उनके नाम 8414 रन हैं. उन्हें भारत के लिए आखिरी मैच खेले दो साल से ज्यादा समय बीत गया है. वो 2018 के बाद टीम इंडिया के लिए कोई व्हाइट बॉल मैच नहीं खेले हैं. वहीं तैयार हो रही युवा टेस्ट टीम को देखते हुए उनकी रेड-बॉल फॉर्मेट में भी वापसी की उम्मीद कम है. वो भी बहुत जल्द रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 156 विकेट लिए और 2017 के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई है. लगातार लेग स्पिन के नए-नए विकल्प आते रहे हैं, वहीं अमित मिश्रा की उम्र भी 42 हो चली है. इसलिए लगता है कि उनकी रिटायरमेंट भी दूर नहीं.
करुण नायर
करुण नायर के पास मौका था कि वो 8 साल बाद कुछ चमत्कार कर दिखाएं, लेकिन इंग्लैंड टूर पर वो 8 पारियों में सिर्फ 205 रन बना पाए. 2017 के बाद उनकी 2025 में भारतीय टीम में वापसी हुई थी. उन्हें नंबर-3 के साथ-साथ पांचवें क्रम पर भी आजमाया गया, लेकिन उनका बैट कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. अब शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाए.