Sports News : केएल राहुल ने खोल दी ऋषभ पंत के रन आउट की पोल..शतक की लालच पड़ गई भारी

Sports News : केएल राहुल ने खोल दी ऋषभ पंत के रन आउट की पोल..शतक की लालच पड़ गई भारी

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : केएल राहुल ने बताया कि ऋषभ पंत से कुछ ओवर पहले बातचीत हुई थी। मैंने उनसे कहा कि अगर हो सका तो लंच से पहले मैं अपना शतक पूरा कर लूंगा। और लंच से पहले बशीर ने आखिरी ओवर फेंका, तो मुझे लगा कि मेरे शतक बनाने का अच्छा मौका है

‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शतक कौन नहीं बनाना चाहता? यह सेंचुरी बनाने वाले हर बल्लेबाज को ऑनर्स बोर्ड पर सम्मान मिलता है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट में यह सम्मान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मिला। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ यह सम्मान हासिल किया। हालांकि इसके लिए उन्होंने ऋषभ पंत की बलि जरूर चढ़ा दी। जी हां, केएल राहुल ने मैच के बाद ऋषभ पंत के रनआउट पर खुलकर बात की है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि वह लंच से पहले अपना शतक पूरा करना चाहते थे, इसी लालच के चलते ऋषभ पंत रन आउट हो गए।

ऋषभ पंत उस समय बैटिंग करने आए थे जब भारत ने 107 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल के रूप में तीसरा विकेट खोया था। पंत ने राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज मैच के तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर लंच से ठीक पहले राहुल 90s में पहुंच गए थे। ऐसे में वह ब्रेक होने से पहले अपना शतक पूरा करना चाहते थे। यह इच्छा उन्होंने पंत को भी बताई थी।

केएल राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उससे कुछ ओवर पहले बातचीत हुई थी। मैंने उनसे कहा कि अगर हो सका तो लंच से पहले मैं अपना शतक पूरा कर लूंगा। और लंच से पहले बशीर ने आखिरी ओवर फेंका, तो मुझे लगा कि मेरे शतक बनाने का अच्छा मौका है, लेकिन, हां, बदकिस्मती से मेरी गेंद सीधे फील्डर के हाथ में चली गई।"

राहुल ने आगे कहा, "यह ऐसी गेंद थी जिस पर मैं चौका लगा सकता था। फिर वह बस स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि क्या वह मुझे वापस स्ट्राइक पर ला सकते हैं। लेकिन, हां, ऐसा नहीं होना चाहिए था: उस समय एक रन-आउट ने सचमुच गति बदल दी। यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था। जाहिर है, कोई भी अपना विकेट इस तरह नहीं गंवाना चाहता।"