Sports News : लॉर्ड्स टेस्ट मैच की हार को भूले नहीं भुला पा रहे मोहम्मद सिराज..अब बोले- इतने करीब आकर..

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली हार को भूले नहीं भुला पा रहे है। चौथे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने कहा है कि इतने करीब आकर मैच हारना बहुत दर्द देता है। 22 रन से लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हार मिली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 22 रनों से करीबी हार मिली थी। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में मिली हार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भूले नहीं भूल पा रहे हैं। जिस तरह से इस मैच का अंत हुआ, वह चीज सिराज के दिमाग में से निकल ही नहीं पा रहे। मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में मोहम्मद सिराज प्ले डाउन हो गए थे और टीम इंडिया के सभी 10 विकेट इसी के साथ गिर गए थे। इस दौरान सिराज बहुत मायूस नजर आए थे।
मोहम्मद सिराज ने 29 गेंदों का सामना किया था और 64 मिनट तक वे रविंद्र जडेजा का साथ देते रहे थे, लेकिन किस्मत इतनी खराब थी कि गेंद डिफेंस होने के बावजूद उनके आगे गिरकर पीछे चली गई थी और स्टंप्स के बेल्स गिर गए थे। इस सीरीज का ये सबसे इमोशनल पल था। सिराज ने अब चौथे टेस्ट से पहले कहा, "गेंद को मिडिल करने के बाद आउट होना...जिस तरह से हम बल्लेबाजी कर रहे थे, मैं और जड्डू भाई (रविंद्र जडेजा), मुझे कभी नहीं लगा कि मैं आउट हो सकता हूं। वहां बल्लेबाजी करने से मुझे इतना आत्मविश्वास था कि मैं तभी आउट हो सकता हूं जब मैं कोई गलती करूं। दुर्भाग्य से, मैं गेंद को मिडिल करने के बाद भी आउट हो गया। यह दिल तोड़ने वाला था।"
उन्होंने आगे बताया, "एक समय तो ऐसा लग रहा था कि हम 80 रनों से हार जाएंगे। फिर हमने कड़ी टक्कर दी। हम चायकाल तक भी मैच जीत गए। इससे ज्यादा दुख होता है। अगर हम 80 रनों से हार जाते, तो भी कोई बात नहीं। इतने करीब पहुंचकर हारना दिल तोड़ने वाला है, लेकिन कुछ देर बाद मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है। अभी दो टेस्ट और बाकी हैं। ये मैच मजेदार होने चाहिए।" एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।