Surya Grahan 2025 : 29 मार्च को सूर्य पर राहु की छाया... 3 राशियों पर आएगा संकट...रहे सावधान...जाने पूरी जानकारी
सूर्य ग्रहण

Surya Grahan 2025 Effects : 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जबकि 14 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण के दौरान कई राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. आइए, इन राशियों के बारे में जानते हैं.
ग्रहण
29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा.
मेष, सिंह, और मीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा.
ग्रहण के दौरान शुभ कार्य और खान-पान पर प्रतिबंध.
अयोध्या: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. अमावस्या तिथि के दिन भगवान शंकर की पूजा आराधना की जाती है. साथ ही पितरों के निमित्त तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार चैत्र माह की अमावस्या तिथि पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान राहु का प्रभाव बढ़ जाता है. इस कारण ग्रहण के समय कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं किया जाता. साथ ही खान-पान पर भी प्रतिबंध होता है. हालांकि सूर्य ग्रहण के लगने से कई राशि के जातकों की किस्मत भी बदल सकती है तो किसी को सावधान रहने की जरूरत भी है. तो चलिए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण से किन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लगता है. वहीं चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में तो नहीं दिखाई देगा. न ही इसका सूतक मान्य होगा. लेकिन इस सूर्य ग्रहण से तीन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. जिसमें मेष, सिंह और मीन राशि के जातक शामिल हैं.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण से सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान जातकों को वाणी पर कंट्रोल करना होगा, इस दौरान किसी से वाद-विवाद न करें और बड़ों की सेवा और सम्मान करें. ग्रहण के दौरान नकारात्मक जगहों पर ना जाए.