इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 के लिए टीम इंडिया की हुई फाइनल... सूर्या कप्तान शिवम दुबे और कुलदीप यादव को मौका...पढ़ें पूरी खबर

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 के लिए टीम इंडिया की हुई फाइनल... सूर्या कप्तान शिवम दुबे और कुलदीप यादव को मौका...पढ़ें पूरी खबर

IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। आपको बता दें, नए साल पर इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है।

जिसमे टी20 के साथ वनडे सीरीज भी खेलेगी। आगामी टी 20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय चयनसमिति ने भारतीय खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया को एक बार सूर्यकुमार यादव लीड करते नजर आ सकते है।

टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जनवरी 2025 में खेली जानी है। इस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव करते नजर आयेंगे। सूर्या हाल ही में इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ कप्तान के तौर पर जुड़े हैं और बतौर कप्तान इन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में सूर्या ही भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आ सकते है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बतौर उपकप्तान संजू सैमसन को भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।

शिवम- कुलदीप को मौका

टीम इंडिया के हरफमौला खिलाड़ी शिवम दुबे इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। ऐसे में माना जा रहा है कि अंग्रेजों के खिलाफ इस सीरीज (IND vs ENG) में शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा इस सीरीज में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता हैं।

कुलदीप भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका दिया जा सख्त है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जायेगा. अर्शदीप सिंह मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है उनका साथ युजवेंद्र चहल दे सकते है।

संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, शशांक सिंह, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान, मयंक यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल