दो मजदूरों के बिजली से झुलसने मामले में होगी जांच,चिकित्सक का दावा मजदूर गंभीर रूप से 80 प्रतिशत झुलसे,उचित उपचार के लिए करेंगे बाहर रिफर
मीडिया को देख बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सहित ठेकेदार अस्पताल से हुए नौ दो ग्यारह,दो घायल मजदूरों को उपचार के लिए लाया गया था जिला चिकित्सालय,घायलों का उपचार जारी
जशपुर : बिजली विभाग अंतर्गत बिजली ठेकेदार के अंदर कार्य कार्य कर रहे दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए है,बताया जा रहा है कि कार्य करने के दौरान बिजली के झटका से दोनों मजदूर घायल हो गए है।घायल मजदूरों का नाम पवन राम और राजू सिंह बताया जा रहा है दोनो मजदूर बिजली खंबा में चढ़कर बिजली सुधार का कार्य कर रहे थे इस दौरान यहां बिजली का झटका लगा और दोनों मजदूर घायल हो गए।ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है।जहां उनका उपचार जारी है।घटना की जानकारी पाकर स्वास्थ विभाग के सीएमचओ श्री जात्रा मौके पर पहुंचे।श्री जात्रा ने बताया कि सभी घायलों का उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके से नदारद
जैसे ही मीडिया की टीम जिला अस्पताल पहुंची बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी जिला अस्पताल से तत्काल भाग खड़े हुए।इस दौरान बिजली ठेकेदार भी अस्पताल में मौजूद रहा जो पत्रकारों का कैमरा देखते ही वहां से भाग खड़ा हुआ।