डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पंडरीपानी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया।

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पंडरीपानी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया।

तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत पंडरी पानी के डी ए वी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को शुरू हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चों के लिए फ्रॉग रेस और स्पून रेस जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों की उत्सुकता और जोश देखने लायक थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पत्थलगांव के थाना प्रभारी  विनीत पांडे उपस्थित रहे, जिनका विद्यालय परिवार ने पुष्प वर्षा और पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। अभिभावकों की भी सराहनीय उपस्थिति रही, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ा।

सब-जूनियर ग्रुप में खो-खो, लंबी कूद, वॉलीबॉल और अन्य खेलों का आयोजन किया गया। सभी खेल हाउस टीमों के आधार पर संपन्न हुए। श्रद्धानंद और हंसराज हाउस की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार प्रसाद ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए खेलकूद के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है और यह शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने स्वस्थ शरीर और सकारात्मक सोच के महत्व को रेखांकित किया और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।

खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल शिक्षक श्री विनय वर्मा और अंग्रेजी शिक्षक श्री विनायक मिश्रा का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।