जशपुर के स्वयंसेवी संस्था और समाजसेवी लोगों ने बढ़-चढ़कर जनजातीय गौरव दिवस में आम नागरिकों के लिए फल फूल पेयजल और नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की थी

जशपुर 15 नवम्बर 24/ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस "माटी के वीर पदयात्रा " का आयोजन किया गया था। कार्यकम को सफल बनाने में जिले के अधिकारी कर्मचारी और जशपुर जिले के स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी संस्था और रेड क्रॉस के साथ अन्य समाज सेवी लोगों ने यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था फल फूल ,केला , चना और गुड़ सहित खाने और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी। जिससे यात्रा में शामिल लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।