Aaj Ki Taja Khabar : सियोल में निवेशकों से मुलाकात करेंगे CM साय.! दिगंबर जैन समाज का पर्युषण महापर्व आज से..प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 30 को..पढ़ें और भी खबरें

Aaj Ki Taja Khabar : सियोल में निवेशकों से मुलाकात करेंगे CM साय.! दिगंबर जैन समाज का पर्युषण महापर्व आज से..प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 30 को..पढ़ें और भी खबरें

Aaj Ki Taja Khabar : 

रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय 29 अगस्त तक साउथ कोरिया के दौरे पर हैं. आज सीएम सियोल में निवेशकों, व्यापार संघ से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. इससे पहले भी सियोल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई निवेशकों से मुलाकात कर छग में निवेश के लिए आमंत्रण दे चुके हैं.

दिगंबर जैन समाज का पर्युषण महापर्व आज से

रायपुर. दिगंबर जैन समाज का पर्युषण महापर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसे दशलक्षण पर्व कहा जाता है। इस मौके पर राजधानी के दिगंबर जैन मंदिरों में दस दिनों तक अलग-अलग विधान से पूजा और गतिविधियों का आयोजन होगा। यह पर्व 6

सितंबर तक चलेगा। श्री शान्तिनाथ भक्त परिवार के प्रमुख संजय जैन व अमित जैन ने बताया कि दस दिनों तक उत्तम क्षमा,

मार्दव, आर्जव, सत्य, शोच, संयम, तप, त्याग, आंकिचन, ब्रह्मचर्य, जो आत्मा का मूल धर्म है, इसे जीवन में अंगीकार करने की

गतिविधियां होंगी। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, अशोका रतन में सुबह 6.45 बजे से अभिषेक, शांतिधारा, आरती जैसी गतिविधियां शुरू होंगी। शाम 7.30 बजे संगीतमय आरती, स्वाध्याय, विवेचना और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

प्रदेशभर में अभियान चलाकर फर्जी वोटरों की पहचान करेगी कांग्रेस

रायपुर. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 2023 विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में हेराफेरी का संदेह जताया है. इसके चलते अब कांग्रेसी प्रदेशभर में अभियान चलाकर फर्जी वोटरों की पहचान करेगी. वोट चोरी को लेकर अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेशभर के मतदाता सूची का परीक्षण करेगी. इसके लिए कांग्रेस ने आदेश जारी कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर हर विधानसभा की मतदाता सूची का परीक्षण कर चार बिंदुओं में जानकारी पीसीसी में जमा करने कहा है.

अध्ययन प्रवास पर सूरत जाएंगे नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और CMO

रायपुर. राज्य के 55 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और CMO आज से अध्ययन प्रवास पर सूरत जाएंगे, जहां सफाई व्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधन और नवाचार का अध्ययन करेंगे. यह दौरा तीन दिनों के लिए होगा. अध्यक्ष और अधिकारी दो अलग-अलग बैच में जाएंगे. अध्ययन प्रवास से लौटकर नगर पालिका अध्यक्ष रणनीति तैयार करेंगे. बता दें कि इससे पहले जून में महापौर, आयुक्त और अभियंता इंदौर गए थे.

प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन 30 अगस्त को

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर भर्ती होगी। इसके लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अब 30 अगस्त को होगी। 28 अगस्त को वाणिज्य एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय का दस्तावेज सत्यापन किया जाना था लेकिन इस दिन नुवाखाई त्योहार का अवकाश होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। अब सत्यापन 30 अगस्त को होगा।

नगर सैनिक भर्तीः 1 से 10 तक उपस्थिति अनिवार्य

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नगर सैनिकों की भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। चयन सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उन्हें 1 से 10 सितंबर तक कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना बलौदाबाजार जिले में उपस्थिति देने कहा गया है। गौरतलब है कि जिले में नगर सैनिकों के कुल 55 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे।

फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन एक सितंबर तक

रायपुर. व्यापमं की ओर से फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पदों की भर्ती होगी। इसके लिए 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए डी फार्मा, बी फार्मा और एम फार्मा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन कर चुके आवेदकों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और सूरजपुर में कुल 25 पदों में भर्ती की जानी है।