देखें Video तीन मंजिला दुकान में लगी भीषण आग.! इलाके में अफरा-तफरी का माहौल..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में स्थित एक तीन मंजिला दुकान के ऊपर के माले में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। यह आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित M.K बैग नामक दुकान के ऊपर माले में लगी, जहां दुकान मालिक का परिवार रहता है।

फिलहाल, आग गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण लगी। आग की लपटे इतनी तेज थी की आग तेजी से फैलकर दुकान के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचाया। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, इस घटना में दुकान मालिक और परिवार के अन्य सदस्यों को कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।