जशपुर जिले में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार में एक और नया कदम.! CM साय ने बगिया से 3 शाखाओं का किया शुभारंभ..पढ़ें पूरी ख़बर

जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने अपने निवास स्थान बगिया से जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की 3 शाखाओं का शुभारंभ किया। सीएम ने बताया, आज जशपुर जिले में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार में एक और नया कदम जुड़ गया। कैंप कार्यालय बगिया से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की 3 शाखाओं का शुभारंभ किया।
फिलहाल, जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम कुडे़केला और बगीचा विकासखंड के ग्राम छिछली में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की नई शाखाओं से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। इन शाखाओं के शुरू होने से 23 ग्राम पंचायतों के 48 गांवों के 44 हजार से अधिक ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा।